China-US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाड़ा-मैक्सिको समेत चीन पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर लगाए गए 10 फीसदी टैरिफ की चीन के विदेश मंत्रालय ने निंदा की. उन्होंने ट्रंप के इस फैसले का विरोध करते हुए अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
दरअसल चीन का कहना है कि अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ोतरी विश्व व्यापक संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. चीन इसके खिलाफ डब्ल्यूटीओ में मुकदमा दायर करेगा. चीनी मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी प्रशासन का निर्णय उनके अपने मुद्दों को हर करने में योगदान नहीं देता है. यह निर्णय चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग को भी कमजोर कर देगा.
अमेरिका के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में मुकदमा दायर करेगा चीन
चीनी मीडिया के मुताबिक, रविवार को अपने एक बयान में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन अमेरिका के गलत फैसलों के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में मुकदमा दायर करेगा. अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ से हम पूरी तरह से असंतुष्ट है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं. अमेरिका की तरफ से टैरिफ बढ़ोतरी विश्व व्यापक संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. यह कदम घरेलू स्तर पर अमेरिका की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता है और सबसे महत्वपूर्ण कि इससे दोनों पक्षों में से किसी का भी लाभ नहीं है.”
चीन ने किया अनुरोध
इतना ही नहीं, चीन ने अमेरिका से अपनी गलत निर्णयों को सुधारने, सीधे मुद्दों का सामना करने, स्पष्ट बातचीत में शामिल होने, सहयोग को मजबूत करने और सम्मान के आधार पर मतभेदों को समाप्त करने का भी आग्रह किया. बता दें कि अमेरिका ने अवैध आव्रजन और फेंटनिल दवाओं की तस्करी पर चिंता का हवाला देते हुए कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी और चीनी सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है.
इसे भी पढें:-US: डेमोक्रेटिक पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए केन मार्टिन, कंधों पर आई मतदाताओं का विश्वास कायम करने की जिम्मेदारी