Global Fire Power Index: दुनिया के सबसे सबसे ताकतवर सेनाओं का मूल्यांकन करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स ने साल 2025 की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दुनिया के सभी देशों की रैंकिंग की जाती है. इसमें एक तरफ भारत ने जहां अपनी पावर को बरकरार रखा है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.
मजबूत सैन्य शक्ति के रूप में उभर रहा भारत
बता दें कि ग्लोबल फायरपावर की साल 2024 वाली लिस्ट में भारत चौथे स्थान पर था. इस साल भी भारत की पावर रैंकिंग चौथे नंबर पर ही है. वहीं, पाकिस्तान का हाल और भी बुरा हो गया है. साल 2024 में पाकिस्तान को 9वां स्थान मिला था. लेकिन इस बार वो 12वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, दुनिया के पावरफुल देशों में पहले स्थान पर अमेरिका, दूसरे पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन का नाम है.
जानिए क्या है ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स?
बता दें कि ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं का मूल्यांकन 60 से अधिक मापदंडों के आधार पर करता है. इसमें सैन्य इकाइयां, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी विकास जैसे कारक शामिल हैं.
साल 2025 में टॉप 10 देशों की रैंकिंग
- अमेरिका- अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं, विशाल रक्षा बजट, वैश्विक प्रभाव के कारण पहले स्थान पर है. (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.0744)
- रूस- यूक्रेन से युद्ध के बावजूद रूस ने अपनी सैन्य शक्ति बनाए रखी है (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.0788)
- चीन- रक्षा और तकनीकी निवेश में भारी बढ़ोत्तरी के कारण चीन तीसरे स्थान पर है. (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.0788)
- भारत- उन्नत सैन्य उपकरणों, आधुनिक हथियारों और रणनीतिक स्थिति के कारण भारत चौथे नंबर पर है. (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.1184)
- दक्षिण कोरिया- रक्षा क्षेत्र में निवेश और वैश्विक साझेदारियों के कारण दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर है. (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.1656)
- यूनाइटेड किंगडम – (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.1785)
- फ्रांस – (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.1878)
- जापान – (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.1839)
- तुर्की – (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.1902)
- इटली – (पावर इंडेक्स स्कोर: 0.2164)
पाकिस्तान को लगा झटका
फायरपावर रैंकिंग में साल 2024 में पाकिस्तान को 9वां स्थान मिला था. लेकिन इस बार वो 12वें नंबर पर पहुंच गया है. इसका मुख्य कारण रक्षा आधुनिकीकरण में चुनौतियां और आर्थिक समस्याएं मानी जा रही हैं. वहीं, इस सूची में भूटान को 145वां स्थान मिला है. जो सबसे निचला स्थान है.