महाकुंभ वसंत पंचमी स्नान: CM आवास के वॉर रूम में डटे रहे योगी, अधिकारियों से लेते रहे स्नान का अपडेट

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः महाकुंभ में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की. उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और आवश्यक निर्देश दिए.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योही ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए.

Mahakumbh Third Amrit Snan On Basant Panchami Spectacular and Divine – Stunning Images of Akharas'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे करें. साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने का आह्वान किया. सीएम योगी ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के संगम में स्नान का लाभ मिल सके.

Mahakumbh Third Amrit Snan On Basant Panchami Spectacular and Divine – Stunning Images of Akharas'

स्नान कर दान-पुण्य करते नजर आए श्रद्धालु
श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, महामंडलेश्वर और देश-विदेश से आए भक्त संगम में पवित्र आस्था डुबकी लगाते नजर आए. इसके साथ ही सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत स्नान के लिए अद्भुत और दिव्य महाकुम्भ की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई. यातायात पूरी तरह सुचारु रहा और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा. स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य करते नजर आए.

Vasant Panchami Snan: Yogi remained in the war room of CM residence, kept taking bath updates from the officia

वसंत पंचमी पर अमृत स्नान के दौरान महाकुम्भ का डिजिटल स्वरूप भी आकर्षण का केंद्र रहा. जहां हर व्यक्ति इस दिव्य अनुभूति को अपने कैमरे में कैद करने के लिए उत्साहित नजर आया. संगम तट पर फूल-मालाओं से लदे संतों पर उत्साहित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, जिससे पूरे महाकुम्भ का वातावरण और भव्य बन गया.

Mahakumbh Third Amrit Snan On Basant Panchami Spectacular and Divine – Stunning Images of Akharas'

अपनी विशिष्ट वेशभूषा नजर आए नागा साधु
वसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे नजर आए. जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुम्भ की पवित्रता को और भी बढ़ा दिया. स्व-अनुशासन में रहने वाले इन साधुओं को कोई रोक नहीं सकता था, लेकिन वो अपने अखाड़ों के शीर्ष पदाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए आगे बढ़े. नगाड़ों की गूंज के बीच उनके जोश ने इस अवसर को और भी खास बना दिया.

Vasant Panchami Snan: Yogi remained in the war room of CM residence, kept taking bath updates from the officia

बड़ी संख्या में जुटी महिला नागा सन्यासी
पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा सन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही. पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा सन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं. फर्क सिर्फ इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारत करती हैं उसमें भी ये बिना सिलाया वस्त्र धारण करती हैं. उन्हें भी परिवार से अलग होना पड़ता है. खुद के साथ परिवार के लोगों का पिंडदान करना होता है, तब जाकर महिला नागा सन्यासी बन पाती हैं. जब एक बार महिला नागा सन्यासी बन जाती हैं तो उनका लक्ष्य धर्म की रक्षा, सनातन की रक्षा करना होता है.

Latest News

रेस्टोेरेंट-होटल हो या बार… दिल्‍ली में इतने दिन नहीं छलकेंगे जाम, शराब पर लगी पाबंदी

Delhi: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को काउंटडाउन शुरू हो गया है. 5 फरवरी 2025 को मतदान किया जाएगा. ऐसे में...

More Articles Like This