हसन नसरल्लाह का दोबारा होगा अंतिम संस्कार, हिजबुल्लाह चीफ कासिम ने किया तारिख का ऐलान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hassan Nasrallah Funeral: इजरायल और हिजबुल्‍लाह के बीच वर्तमान में युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है. लेकिन 27 सितंबर 2024 को इजरायल द्वारा किए गए एक हमले में हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी, जिसे 23 फरवरी को दूसरी बार दफन किया जाएगा. इस बार हसल का अंतिम संस्‍स्‍कार सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा.

दरअसल, इजरायल के एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुललाह के मौजूदा चीफ नईम कासिम ने हाल ही में दिए अपने एक भाषण में तारीख का ऐलान किया है. कासिम ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों से हालात ऐसे नहीं थे कि नसरल्लाह को दफनाया जा सके.

इजरायल ने किया था ढेर

बता दें कि इजरायल ने नसरल्लाह को मारने के लिए 80 टन के बम का इस्तेमाल किया था. वहीं, इस हमले के करीब 20 घंटे बाद नसरल्लाह की डेड बॉडी मिली थी, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उसके शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं थें. रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरल्लाह की मौत बम धमाके के झटके से हुई थी.

शिया परिवार में हुआ था नसरल्लाह का जन्म

हसन नसरल्लाह का जन्म 31 अगस्त 1960 को एक गरीब शिया परिवार में हुआ था. वह 9 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसके पिता लेबनान की राजधानी बेरूत के शारशाबुक इलाके में रहते थे. वो फल-सब्जी बेचकर परिवार का गुजरा करते थे. नसरल्लाह की शुरुआती पढ़ाई बेरूत में एक ईसाई इलाके में हुई. वह बचपन से ही धार्मिक चीजों में दिलचस्पी लेता था. वह ईरान के इमाम सैयद मूसा सदर से बेहद प्रभावित था.

इसे भी पढें:-Grammy Awards: भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, वैश्विक बिजनेस में भी है बड़ा नाम

Latest News

USAID के कर्मचारी न जाएं एजेंसी मुख्यालय, राष्ट्रपति ट्रंप का निर्देश, जानें वजह

 USAID: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से ही एक्‍शन मोड में हैं. वे लगातार नए...

More Articles Like This