पनामा नहर से चीन का प्रभाव कम करें, नहीं तो… अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दी चेतावनी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 US Secretary of State Marco Rubio: अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो अपनी पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को पनामा पहुंचे. रविवार को उन्‍होंने पनामा के राष्ट्रपति से मुलाकात की. पनामा सिटी में राष्‍ट्रपति जोस राउल मुलिनो और विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज के साथ एक बैठक के दौरान रुबियो ने पनामा नहर पर चीन के प्रभाव और नियंत्रण को लेकर आगाह किया.

रुबिको ने पनामा नहर पर चीनी प्रभाव की स्थिति को अस्‍वीकार्य बताया. उन्होंने कहा कि अगर परिवर्तन होते हैं तो अमेरिका आवश्यक उपाय करेगा. बैठक के दौरान रुबियो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चिंताओं से अवगत कराया.

पनामा नहर क्षेत्र पर चीन का प्रभाव

विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रारंभिक निर्धारण किया है कि पनामा नहर क्षेत्र पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रभाव और नियंत्रण की वर्तमान स्थिति एक खतरा है. रुबियो ने स्‍पष्‍ट किया कि वर्तमान स्थिति अस्वीकार्य है और तत्काल परिवर्तन के अभाव में, अमेरिका को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी उपाय करने की आवश्यकता होगी.

रुबियो ने कहा कि चीनी प्रभाव व नियंत्रण को कम करने के लिए पनामा को कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा अमेरिका अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा.

ट्रम्प के एजेंडे को आगे बढ़ाना

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री रुबियो की मध्य अमेरिका पनामा, कोस्टा रिका, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा करने का विकल्प जानबूझकर चुना गया है. इन जगहों के दौरे का उद्देश्य अपने पड़ोस पर अधिक ध्यान देकर राष्‍ट्र‍पति ट्रंप के एजेंडे को आगे बढ़ाना है.

पनामा नहर पर अपना नियंत्रण चाहता है अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर के संचालन का नियंत्रण अमेरिका को वापस देने की मांग समेत पड़ोसी देशों और सहयोगियों पर दबाव बढ़ा दिया है. एक दिन पहले ही ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर बड़े टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसके बाद उन देशों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की बात कही गई है.

अमेरिका के साथ कोई बातचीत नहीं होगी

पनामा के राष्ट्रपति मुलिनो के साथ वार्ता के बाद रुबियो का एक ऊर्जा संयंत्र और फिर नहर का दौरा करने का कार्यक्रम है. वहीं राष्‍ट्रपति मुलिनो ने कहा है कि नहर के स्वामित्व को लेकर अमेरिका के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. मुलिनो ने रुबियो की यात्रा प्रवास और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने जैसे साझा हितों पर केंद्रित होने की उम्‍मीद जताई है. बता दें कि पनामा में कुछ समूहों ने राष्‍ट्रपति ट्रंप की योजनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: Tiktok वीडियो बनाती थी बहन, भाइयों ने गोली मारकर कर दी हत्या

 

Latest News

USAID के कर्मचारी न जाएं एजेंसी मुख्यालय, राष्ट्रपति ट्रंप का निर्देश, जानें वजह

 USAID: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद से ही एक्‍शन मोड में हैं. वे लगातार नए...

More Articles Like This