जमुई: बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां जमुई में आज भोर में ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
तिलक कार्यक्रम से लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार
जानकारी के अनुसार, जमुई जिला के लोग सोमवार की लखीसराय के अरमा गांव में तिलक कार्यक्रम में गए थे. वापस लौटते समय मंगलवार की भोर में करीब चार बजे सिकंदरा चौक पर बालू लगे एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरू और रमाकांत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी होने पर परिवार सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गई. लोग पुलिस को सूचना देने के बाद घायलों को लेकर अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अरुण सिंह की भी मौत हो गई है.
घायलों का चल रहा उपचार
अन्य घायलों को इलाज को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने परिवार के लोगों के घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है.