Hathras Crime: बदमाशों ने गोली मारकर की दूध व्यापारी की हत्या, हुए फरार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हाथरसः यूपी के हाथरस से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां हसायन के गांव नगला डांडा में बेखौफ बदमाशों ने आज सुबह गोली मारकर एक दुधिया को मौत की नींद सुला दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई.

साइकिल से दूध लेने जा रहे थे राजेंद्र
जानकारी के अनुसार, हसायन के गांव शीतलवाड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बघेल दूध का कारोबार करते थे. रोज की तरह मंगलवार को भी भोर में भी अपने गांव से पास के गांव में दूध लेने साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान तभी नगला डांडा श्यामपुर रजवाहे के रास्ते पर बदमाशों ने राजेंद्र सिंह को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई.

वारदात के बाद फरार हुए बदमाश
घटना की गोली आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में एएसपी अशोक कुमार सिंह और सीओ सिकंदराराऊ श्यावीर सिंह फोरेंसिक व डााग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए.

बेटे ने बताया, लेनदेन को लेकर की गई है हत्या
मृतक राजेंद्र सिंह के बेटे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कुमार बघेल ने पुलिस को बताया कि पिता दूध का कारोबार करते थे. लेन-देन को लेकर उनकी हत्या की गई है.

एसपी तिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया
इस संबंध में एसपी तिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि दूध का कारोबार करने वाले एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या की गई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

Stock Market: बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल रहा. आज कारोबार के अंत...

More Articles Like This