वक्फ संसोधन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, जानिए क्‍या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार, 4 फरवरी को वक्फ संसोधन को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया. उन्‍होंने कहा कि संविधान किसी की बपौती नहीं है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने चेतावनी दी थी कि संशोधित वक्फ कानून के लागू होने पर देश में अस्थिरता पैदा होगी. उन्होंने कहा था कि देश के मुसलमान इसे नहीं मानेंगे.

भारत का संविधान किसी के पिताजी का नहीं- गिरिराज सिंह

ओवैसी के इस बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, भारत का संविधान किसी के पिताजी का नहीं है. ओवैसी किसी गलतफहमी में न जिएं. देश में कानून का राज है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। देश कानून से चलेगा.

गिरिराज सिंह ने संसद भवन परिसर में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, कोई समाज हिंदू हो या मुसलमान, कानून से ऊपर कोई नहीं है. देश को उन्होंने बहुत डरा लिया। जो लोग बोर्ड के सौदागर हैं, वे डरेंगे। लेकिन कोई कानून से बड़ा बनने की कोशिश न करे. जो कानून कहेगा, वही वक्फ बोर्ड में होगा.

कानून से बड़ा कोई समाज नहीं

गिरिराज सिंह ने वक्फ से समाज में असमानता पैदा होने वाले ओवैसी के बयान पर कहा, उनको यह बात कांग्रेस से पूछनी चाहिए. कानून से बड़ा कोई समाज नहीं है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, ओवैसी हो या रामनाथ. वह देश को डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन देश डरने से नहीं चलता, बल्कि कानून से चलता है. अगर कांग्रेस का राज होता तो वह डराकर काम करा लेते.

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने किया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन का एलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) ने मालवीय नगर विधानसभा नई दिल्ली के लोकप्रिय भाजपा उम्मीदवार...

More Articles Like This