UP: खड़ा ट्रक बना काल, टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: यूपी सहारनपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार की देर रात दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

शामली की तरफ जा रही था तेज रफ्तार एक्सयूवी कार
प्राप्त जानकारी की मुताबिक, सहारनपुर की तरफ से एक एक्सयूवी कार तेज रफ्तार से शामली की तरफ जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही कार नानौता थाना इलाके के जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची, तभी सामने खड़े एक ट्रक में टकरा गई. टक्कर टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होते हुए ट्रक के नीचे घुस गया.

घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इस दुर्घटना में कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह से कार में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला. पुलिस तीनों शवों कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गई. घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

Latest News

पवन खेड़ा ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, जानिए क्‍या कुछ कहा…

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में आम आदमी पार्टी और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद...

More Articles Like This