Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने पत्नी सीमा सिसोदिया संग वोट डाला. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया. इस दौरान सिसोदिया ने लोगों से बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और बिजली-पानी के मुद्दे पर वोट करने की अपील की.
मुझे उम्मीद है कि ‘शिक्षा की क्रांति’ जीतेगी: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, मैंने आज दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए अपना वोट डाला है. मैं दिल्ली के लोगों से अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा, अपने परिवारों के स्वास्थ्य और दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि ‘शिक्षा की क्रांति’ जीतेगी.
लोकतंत्र की मजबूती और दिल्ली के भविष्य के लिए हमने वोट कर दिया है, आप भी सपरिवार वोट ज़रूर डालें..#DelhiElections2025 pic.twitter.com/Ruwlfbhx7A
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2025
दिल्ली का चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि धर्म युद्ध है
आपको बता दें कि दिल्ली की जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने फरहाद सूरी और भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके बीच कड़ा मुकाबला है. अब देखना है कि इस सीट पर जनता जनार्दन किसको अपना आशीर्वाद देती है. ये आगामी 8 फरवरी को पता चल जाएगा.