आज सुबह 7 बजे से दिल्ली के 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा के 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस अपनी जमीन तलाश रही है. आम से लेकर खास लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी बीच, वजीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी नायक (Ragini Nayak) माउंट फोर्ट पोलिंग सेंटर पहुंची, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अपनी वोट की चोट कर आई हूं मैं- रागिनी नायक
इसके बाद, कांग्रेस प्रत्याशी रागिनी नायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, मैं अपनी वोट की चोट कर आई हूं और मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली की जनता अपनी वोट की चोट से आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएगी. दिल्ली की जनता पिछले 10 सालों से चक्की की तरह पिस रही है. ना ही आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार है और ना ही भारतीय जनता पार्टी.
अनेकों समस्याओं से जूझ रही दिल्ली की जनता
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल और मोदी जी दोनों ही जुमलेबाज साबित हुए हैं. दोनों ही नेताओं ने जुमलेबाजी की है, जिसे अब दिल्ली की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती है. रागिनी नायक के मुताबिक दिल्ली में शिक्षा नहीं बल्कि शीशमहल मॉडल की चर्चा हो रही है. बोलीं, आज की तारीख में दिल्ली में शिक्षा मॉडल की नहीं, बल्कि शीशमहल मॉडल की चर्चा हो रही है. दिल्ली की जनता अनेकों समस्याओं से जूझ रही है, जिसमें साफ पानी, साफ हवा, अच्छी सड़क और पार्किंग की समस्या शामिल है. दिल्ली की जनता नौकरी और महंगाई से भी परेशान है.
जनता को समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता चाहती है कि एक बार फिर से दिल्ली में शीला दीक्षित वाले दौर की वापसी हो और जिस तरह से दिल्ली विकास के मामले में 20 साल पीछे हो गई है, उसे फिर से गति मिल सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में विकास के अनेकों कार्य हुए, लेकिन आज दिल्ली कई मामलों में पिछड़ी साबित हो रही है. आज की तारीख में दिल्ली के लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं और लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.