BSF जवानों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों ने किया अटैक, एक जवान घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Attack On BSF Soldiers: बुधवार की सुबह पश्चिम बंगाल बॉर्डर के जरिए भारत में तस्करी के लिए घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बॉर्डर पर गश्त कर रही बीएसएफ पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान घायल हो गया. घुसपैठिए भारी संख्या में लाठी-डंडे लेकर आए थे और उनके पास वायर कटर भी था. बीएसएफ जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो रुकने के बजाय आक्रामक तरीके से उन पर तेज धार वाले हथियारों से हमला कर दिया.

बांग्लादेशी बदमाशों के एक समूह ने दक्षिण दिनाजपुर के पास मलिकपुर गांव में तस्करी या डकैती के प्रयास के लिए अवैध रूप से प्रयास किया. उन्हें भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ जवानों ने देखा तो रुकने के लिए कहा, लेकिन रुकने की बजाय घुसपैठियों ने बीएसएफ जवानों पर हमला बोल दिया.

बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोकने के लिए गैर घातक गोला-बारूद से गोलीबारी की, लेकिन बांग्लादेशी नागरिकों ने अपनी आक्रामकता जारी रखी और बीएसएफ पार्टी को घेर लिया. बदमाशों ने बीएसएफ कर्मी का डब्ल्यूपीएन छीनने की कोशिश की और हाथापाई में बीएसएफ कर्मी को चोटें आईं. जान पर खतरा भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में बांग्लादेशी बदमाशों पर गोली चलाई, जिससे वे भाग निकले.

गोलीबारी के बाद आस-पास घना कोहरा छा गया. बाद में जब इलाके की तलाशी ली गई तो एक बांग्लादेशी बदमाश घायल अवस्था में मिला. बीएसएफ द्वारा तत्काल घायल बांग्लादेशी को उपचार के लिए गंगारामपुर अस्पताल ले जाया गया. मौके से दाह, लाठियां और वायर कटर बरामद किया गया है. इसके अलावा एक घायल जवान को भी अस्पताल ले जाया गया.

ये पहली बार नहीं है, जब बांग्लादेश के अपराधियों ने भारत में घुसने की कोशिश की है, पहले भी कई बार बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर उन्हें रोकने की कोशिश की. कई बार उन्हें पकड़कर वापस पड़ोसी देश को सौंपा.

Latest News

अवैध अप्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, निर्वासितों को जेल में रखेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

US News: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्‍य विमान ग्वांतानामो बे में पहुंच गया है. अप्रवासियों को भेजा...

More Articles Like This