Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव में मतदान के बीच आया अन्ना हजारे का बयान, कहा- ‘नियत बदल गई…’

Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ujjwal Kumar Rai
Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतदान हो रहा है. इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कई खुलासे किए. इस दौरान अन्ना ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

मुझे पता चला कि अरविंद केजरीवाल स्वार्थी हैं: अन्ना
अन्ना हजारे ने कहा, “मैं आज एक बात बताना चाहता हूं कि शुरुआत में अरविंद मेरे साथ आए थे. तब उनकी नीयत साफ थी. वह सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचते थे. इसलिए मुझे लगा कि वह अच्छे कार्यकर्ता हैं. हालांकि, जब मुझे पता चला कि वह स्वार्थी हैं, तो मैंने उन्हें अपने साथ से हटा दिया. शुरुआत में तो केजरीवाल के विचार अच्छे थे और उस दौरान तो वह किसी दल के बारे में भी नहीं सोचते थे. मगर अब वह शराब की बात कर रहे हैं.”

गलत राह पर केजरीवाल: अन्ना हजारे
इस दौरान अन्ना हजारे ने कहा, “जिस शराब के लिए हम लोगों ने आंदोलन किया, उसके बारे में वह अब बात कर रहे हैं. केजरीवाल पहले अच्छे आदमी थे, मगर अब वह गलत राह पर हैं. मैं सभी लोगों से अपील करूंगा कि वे किसी से पैसा लेकर वोटिंग न करें और सोच-समझकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.”

‌दिल्ली में हो रहा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से 70 सीटों के लिए मत डाले जा रहे हैं. दिल्ली की 70 सीटों पर निर्दलीय समेत कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज हो रहे मतदान के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का ये बयान आप के वोटों पर कितना असर डालेगा ये 8 फरवरी को पता चल जाएगा.

Latest News

अवैध अप्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, निर्वासितों को जेल में रखेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

US News: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्‍य विमान ग्वांतानामो बे में पहुंच गया है. अप्रवासियों को भेजा...

More Articles Like This