Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि गाजा का मालिकाना हक अमेरिका ले और गाजा का पुनर्निर्माण करें.
लोगों को मिलेगा घर और रोजगार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो गाजा का मालिकाना हक चाहते है, इसके बाद गाजा में मौजूद खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी हमारी होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा में ध्वस्त या जर्जर हो चुकी इमारतों का पुनर्निर्माण कराएगा और उसका आर्थिक विकास करेगा, जिससे वहां के लोगों को घर और रोजगार मिलेगा.
ट्रंप गाजा में भेज सकते है सेना
ट्रंप ने कहा कि गाजा के पुनर्निर्माण में यदि जरूरत पड़ी तो अमेरिकी सेना को भी तैनात करने पर विचार कर सकते हैं. इस दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्रंप की इस योजना का समर्थन किया और इसे पर खुशी जाहिर की.
इस विचार पर ध्यान देने की जरूरत
नेतन्याहू ने कहा कि हम चाहते हैं कि भविष्य में अब कभी भी गाजा इजरायल के लिए खतरा न बने,लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप इसे एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. उनके विचार अलग है, जिससे गाजा का भविष्य बदल जाएगा. ऐसे में इस विचार पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है. नेतन्याहू ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इससे इतिहास बदल सकता है.
फिलिस्तीनियों को गाजा के बाहर बसाया जाना चाहिए
वहीं, एक अन्य मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि गाजा से विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों को युद्धग्रस्त गाजा के बाहर स्थायी तौर पर बसाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोगों को गाजा में वापस जाना चाहिए. आप अभी गाजा में नहीं रह सकते. ऐसे में हमें दूसरी जगह तलाशने की जरूरत है, वो जगह ऐसी होनी चाहिए जहा लोग खुशी से रह सकें.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बीते एक दशक से देखें, तो गाजा में केवल लोगों की जान गई है. ऐसे में हम लोगों को किसी अचछी जगह फिर से बसा सकें और उन्हें अच्छे घर दे सकें तो इससे लोग भी खुश होंगे और फिर किसी की जान नहीं जाएगी.’
इसे भी पढें:-5 February: ब्रिटेन में चीनी से बने उत्पादों के वितरण पर लगी सीमा समाप्त, इन मामलों में भी खास है ये दिन