कटकः भारत-इंग्लैंड वनडे मैच से पहले स्टेडियम में मची भगदड़, कई लोग चोटिल और बेहोश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कटकः ओडिशा में कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत एवं इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को वनडे सीरीज के तहत दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. मैच से पहले आज टिकट काउंटर पर उस समय अफरा-तफरी के बीच भगदड़ का माहौल बन गया, जब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस अफरा-तफरी में कई लोग चोटिल हो गए और कुछ लोग तो बेहोश भी हो गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने और भीड़ के नियंत्रण में न रहने के कारण यह घटना हुई.।टिकट काउंटर पर जमा हुई भारी भीड़ को देखते हुए लोग घबरा गए और वहां भगदड़ मच गई, जिससे कुछ लोग घायल हो गए. कुछ लोगों को तो गंभीर चोटें भी आईं और उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में ले जाया गया.

स्थानीय लोगों और दर्शकों का कहना है कि प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को समय रहते नहीं समझा. यदि समय रहते उचित इंतजाम किए गए होते, तो इस तरह की अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति नहीं बनती. स्टेडियम में टिकट काउंटरों के बाहर व्यवस्था की कमी और पुलिस बल की अपर्याप्त तैनाती की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई.

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी. मामले की जांच की जाएगी.

Latest News

अवैध अप्रवासियों को लेकर ग्वांतानामो बे पहुंचा पहला सैन्य विमान, निर्वासितों को जेल में रखेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

US News: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर सैन्‍य विमान ग्वांतानामो बे में पहुंच गया है. अप्रवासियों को भेजा...

More Articles Like This