वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में आम आदमी पार्टी और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. पवन खेड़ा ने कहा कि अगर कांग्रेस को निर्णय लेने का अधिकार होता, तो केजरीवाल को विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा नहीं बनाया जाता.उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने न तो केजरीवाल को गठबंधन में शामिल करने का फैसला किया और न ही उन्हें बाहर निकाला.
बल्कि, उन्होंने दावा किया कि “केजरीवाल खुद ही गठबंधन से बाहर हो गए.” उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस को विकल्प दिया जाता, तो मुझे नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन का हिस्सा होते.” खेड़ा ने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनावों में AAP के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के फैसले पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गठबंधन की एकता बनाए रखने की कोशिश कर रही थी,
EP-258| "Arvind Kejriwal & AAP are a Threat to Democracy…"Congress' Pawan Khera Makes a Bold Claim#anipodcastwithsmitaprakash #pawankhera #arvindkejriwal #delhielection2025
Premiering now: https://t.co/WMvzdNobsL
— ANI (@ANI) February 4, 2025
लेकिन AAP के फैसलों ने हालात को और मुश्किल बना दिया. खेड़ा ने केजरीवाल पर “अहंकार और आत्ममुग्धता” का आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रवृत्ति किसी भी तरह से ठीक नहीं की जा सकती. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों को AAP के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि “यह चुनाव तय करेगा कि केजरीवाल की राजनीतिक पकड़ कितनी मजबूत बनी रहेगी.”
जब उनसे पूछा गया कि अगर दिल्ली में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है, तो क्या कांग्रेस AAP का समर्थन करेगी, तो खेड़ा ने इस संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हमेशा स्पष्ट जनादेश देती है और इस बार भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती भी है, तो संभावना है कि फिर से चुनाव होंगे.
कांग्रेस का आप पर हमला
राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और AAP INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन दिल्ली में दोनों दलों के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण रहे हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में विकास की कमी और AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार हमले तेज कर दिए हैं. इसमें विशेष रूप से कैग रिपोर्ट में देरी और रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर AAP को घेरा जा रहा है.
केजरीवाल को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा
AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए खेड़ा ने कहा, “AAP और अरविंद केजरीवाल लोकतंत्र के लिए खतरा हैं.”