लखीमपुर खीरीः यूपी के लखीमपुर खीरी तेंदुए ने एक किसान को मार डाला. यह घटना गुरुवार को दोपहर निघासन दक्षिण वन रेंज में हुई. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली.
खेत में काम कर रहा था किसान नंदकिशोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैलहाडीह गांव निवासी नंदकिशोर यादव (55 वर्ष) अपने खेत में सरसों की फसल काट रहे थे. इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. तेंदुआ किसान की गर्दन को दबोचते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ किसान को छोड़कर भाग गया.
वन विभाग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
तेंदुए के हमले से किसान का गला गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों का कहना था कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में नाकाम है. विभाग की लापरवाही की वजह से किसान को अपनी जान गंवानी पड़ी.
घटना से ग्रामीणों में व्याप्त हुआ भय
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोषित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांववासी शोक में डूब गए. इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है.
उप प्रभागीय वनाधिकारी निघासन मनोज तिवारी ने बताया
घटना की जानकारी देते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी निघासन मनोज तिवारी ने बताया कि बैलहाडीह गांव से पांच किलोमीटर दूरी पर अदलाबाद में वन विभाग द्वारा पिंजड़ा भी लगाया गया हैं, लेकिन यह घटना उस गांव से पांच किलोमीटर दूरी पर बैलहाडीह गांव में हुई है. टीम लगातार तेंदुएं को पकड़ने के प्रयास में जुटी है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
(रिपोर्ट, हर्ष गुप्ता)