Fighter Plane Crash: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुरुवार को शिवपुरी जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एक खेत में क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई.
मिली जानकारी के अनुसार, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर खेत में गिर गया. गिरने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई.
हालांकि, हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकार घटना स्थल पर पहुंचने के बात कह रहे हैं. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों का फिलहाल अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ मिराज 2000, एयर स्ट्राइक में ग्वालियर के एयरफोर्ट से उड़ा था. इसमें दो पायलट थे, जो मामूली रूप से घायल हैं. दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट किया था. मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलट को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया है.