अमेरिकी राष्ट्रापति ने आईसीसी पर लगाया प्रतिबंध, नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट से इसका कनेंक्शन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International Criminal Court: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के खिलाफ जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (ICC) पर प्रतिबंध लगाने संबंधी एक आदेश पर हस्ताक्षर किया है. दरअसल, अमेरिका और इजरायल अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत को मान्यता नहीं देते हैं.

बता दें कि अक्टूबर 2023 में इजरायल के खिलाफ हमास के हमले के बाद गाजा में जवाबी सैन्य कार्रवाई को लेकर कथित युद्ध अपराधों के लिए आईसीसी ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. दरअसल हमास हमले के बरद इजरायली की जवाबी कार्रवाई में बच्चों समेत हजारों फि‍लि‍स्तीनियों की मौत हुई थी.

ट्रंप ने आईसीसी पर लगाये ये आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में आईसीसी पर अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी इजरायल को निशाना बनाकर अवैध तथा निराधार कार्यवाही करने’’ और नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ ‘‘बेबुनियाद गिरफ्तारी वारंट’’ जारी करके अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है.

आईसीसी ने उठाया खतरनाक कदम

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि अमेरिका या इजरायल, आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं. आईसीसी ने दोनों देशों के खिलाफ कार्रवाई का खतरनाक कदम उठाते हुए आईसीसी पर ‘‘ठोस प्रतिबंध’’ लगाने को कहा है.

इसे भी पढें:-8 फरवरी को आरबीआई बोर्ड को संबोधित करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए क्यों होगा काफी अहम

 

Latest News

मां ब्रह्माणी मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंदिर में अल्प विश्राम गृह का किया भूमि पूजन

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को ब्रह्माईन स्थित माँ ब्रह्माणी मंदिर में अल्प विश्राम...

More Articles Like This