Kameshwar Chaupal Death: कामेश्वर चौपाल के निधन पर PM मोदी और CM योगी ने जताया दुख

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kameshwar Chaupal Death: अयोध्या में राम लला के मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया. राम मंदिर ट्रस्ट के मीडिया सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कामेश्वर चौपाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि पटना के रहने वाले कामेश्वर चौपाल लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन की खबर से पूरे सामाजिक क्षेत्र में शोक है. कामेश्वर चौपाल ने अपना पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया था. शुरू से ही उनकी छवि अयोध्या राम मंदिर के लिए पूरी तरह समर्पित व्यक्ति की रही. कामेश्वर चौपाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दुख व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स से पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया. दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर जी समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति!”

सीएम योगी ने कामेश्वर चौपाल जी को दी श्रद्धांजली

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कामेश्वर चौपाल जी को श्रद्धांजली दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, “विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

सीएम नीतीश कुमारी ने कहा- सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना जाहीर करते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. स्व० कामेश्वर चौपल राम जन्म भूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी भी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

Latest News

ओ….. मिस्टर गांधी… भारत गांधी जी पर रुक गया था, PM नरेंद्र मोदी ने दी 10 साल में दी नई पहचान: मंत्री गजेंद्र सिंह...

World Book Fair 2025: दिल्ली स्थित 'भारत मंडपम' में आयोजित 'भारत लिटरेचर फेस्टिवल' में आज केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति...

More Articles Like This