Bihar Politics: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बिहार एनडीए (Bihar NDA) के सभी सांसदों से मुलाकात की. इस मुलाकाल से सियासी पारा चढ़ गया है. हालांकि, इसे शिष्टाचार मुलाकात करार दिया जा रहा है. सियासी पारा चढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. हर चौक-चौराहों पर चाय की चुस्कियों के साथ इस तस्वीर की चर्चा हो रही है.
जानिए किस सांसद ने PM मोदी को क्या भेंट किया
माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ये तस्वीर बिहार एनडीए में एकता का संदेश दे रही है. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को सभी सांसदों ने उपहार दिया. जदयू के वरिष्ठ सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने PM मोदी को एक बुकलेट भेंट की. दरभंगा से भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किया.
सांसद ने जताया पीएम मोदी का आभार
इस मुलाकात के दौरान दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ने केंद्रीय बजट में मिथिला क्षेत्र को प्राथमिकता देने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया. सांसद ने पीएम मोदी से कहा कि जनकल्याण तथा जन आकांक्षाओं को समर्पित यह बजट मिथिला के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि आपने इस बजट में बिहार के मिथिला क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया. साथ ही बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना करने और पश्चिम कोसी नहर परियोजना को आर्थिक सहायता देने के लिए सांसद ने पीएम का आभार जताया.