Sensex Closing bell: काफी उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Closing bell: शुक्रवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती का बाजार पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता हुआ दिखाई दिया और विदेशी पूंजी निकासी के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी.

वहीं, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 197.97 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,860.19 अंक पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स 582.42 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 77,475.74 अंक तक पहुंचा. एनएसई निफ्टी 43.40 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 23,559.95 पर आ गया.

आईटीसी के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त

इसके आलावा, 30 शेयरों वाली ब्लू-चिप कंपनी आईटीसी के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई. वहीं, कंपनी ने कमजोर मांग और इनपुट लागत में तीव्र वृद्धि के वजह से दिसंबर तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 7.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ इसके 5,013.16 करोड़ रुपये रहने की जानकारी दी है. वहीं, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड के शेयर भी कमजोर हुए.

इसे भी पढें:- Vivo V50 की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस होगा डिवाइस!

Latest News

मां ब्रह्माणी मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंदिर में अल्प विश्राम गृह का किया भूमि पूजन

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को ब्रह्माईन स्थित माँ ब्रह्माणी मंदिर में अल्प विश्राम...

More Articles Like This