Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बहुमत के करीब BJP, जानिए AAP और कांग्रेस का हाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi Vidhan Sabha Election Result दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. दिल्ली सहित पूरे देश की नजर राजधानी दिल्ली के चुनाव परिणाम पर हैं. सुबज आठ बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है. आज ही तय हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली का ताज किसके सिर सजेगा. राजधानी के 11 जिलों में 19 केंद्रों में मतगणना चल रही है.
मतगणना के पहले रुझान में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पिछटती हुई दिख रही है. वहीं, बीजेपी इस समय आगे है. बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है. इसके अलावा कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. यह अभी सिर्फ आधे घंटे का शुरुआती रुझान और अभी पोस्टल बैलेट की ही गिनती हो रही है. यानी रुझानों में भाजपा बढ़त बनाये हुई है.

काउंटिंग को लेकर केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रत्येक केंद्र का प्रभार एडीसीपी को दिया गया है. 19 केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात हैं जबकि जिला निर्वाचन अधिकारियों और प्रत्याशियों के साथ स्थानीय पुलिस समन्वय कर रही है.

दिल्ली में इस बार 60.42% मतदान हुआ जो कि 2020 से कम है. राजधानी में कुल मतदाताओं की संख्या 1.56 करोड़ है जिनके लिए 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए थे. राजनीतिक दलों की ओऱ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा लेकिन 5 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

हॉट सीटों पर कितना हुआ मतदान?
राजधानी दिल्ली की 70 में से 10 सीटें जो बेहद अहम मानी जा रही हैं, वहां मतदाताओं में बहुत उत्साह नजर नहीं आया. अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर  56.41%, सीएम आतिशी की कालकाजी सीट पर 54.59% और पटपड़गंज सीट पर  60.70% मतदान हुआ है. मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट पर 57.42% वोटिंग हुई है. सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश सीट पर 54.50% मतदान हुआ है.
Latest News

‘और लड़ो आपस में!, आज न्याय मिला…’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के हार पर जानिए किसने क्या कहा

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है. दिल्ली, आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This