एनएमडीसी के ईडी सत्येन्द्र राय को मिला बेस्ट डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवॉर्ड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी को बेस्ट डिजिटल ट्रॉसफॉर्मेशन इनिशिएटिव अवॉर्ड मिला है। हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस समिट के सातवें संस्करण में एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सतेन्द्र राय को यह सम्मान प्रदान किया गया। बताते चलें कि भारत की प्रमुख खनन कंपनी NMDC (National Mineral Development Corporation) ने डिजिटल परिवर्तन की ओर एक बड़ा कदम उठाते हुए SAP S/4 HANA को सफलतापूर्वक लागू किया है। यह कदम कंपनी के सभी मुख्य मॉड्यूल (Core Modules) और खनन उद्योग के लिए विशेष समाधान (Industry-Specific Solution) को समाहित करता है।
ईडी सत्येन्द्र राय ने बताया -खास बात यह है कि NMDC भारत की पहली केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (CPSU) है जिसने इस प्लेटफॉर्म पर ERP (Enterprise Resource Planning) को अपनाया है।

व्यवसाय प्रक्रियाओं का एकीकृत और कुशल प्रबंधन

अवॉर्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिशासी निदेशक सत्येन्द्र राय ने कहा कि अत्याधुनिक ERP समाधान को लागू करने का मुख्य उद्देश्य NMDC के संपूर्ण व्यावसायिक प्रक्रियाओं का एकीकरण करना था, जिससे निम्नलिखित लाभ प्राप्त हुए:
उत्पादकता में सुधार (Enhanced Productivity) – विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों का स्वचालन (Automation) और बेहतर समन्वय से कार्यक्षमता में वृद्धि।
 परिचालन दक्षता (Operational Efficiency) – प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने से उत्पादन लागत में कमी और संसाधनों का अधिकतम उपयोग।
पारदर्शिता (Transparency) – डेटा का केंद्रीकरण (Centralized Data) जिससे वास्तविक समय में निगरानी संभव हो सके।
सत्य का एकल स्रोत (Single Source of Truth) – विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए सटीक और भरोसेमंद डेटा।
वास्तविक समय में डेटा आधारित निर्णय लेने की क्षमता (Real-Time Data-Driven Decision Making) – ERP द्वारा लाइव डेटा एनालिटिक्स उपलब्ध होने से त्वरित और प्रभावी निर्णय लेना संभव हुआ।

भविष्य की डिजिटल परिवर्तन रणनीति

NMDC ने भविष्य में डिजिटल परिवर्तन को और अधिक उन्नत बनाने की रणनीति भी तैयार कर ली है। इसके तहत, निम्नलिखित अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाया जाएगा:
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT – Internet of Things) – खनन गतिविधियों में स्मार्ट डिवाइस और सेंसर का उपयोग कर डेटा संग्रह और विश्लेषण।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग (AI/ML – Artificial Intelligence & Machine Learning) – स्वचालित निर्णय लेने और भविष्यवाणियों के लिए एआई एल्गोरिदम का उपयोग।
स्वायत्त और बुद्धिमान मशीनें (Autonomous Intelligent Machines & Equipment) – मानव हस्तक्षेप को कम करने के लिए स्वचालित खनन उपकरण और रोबोटिक्स का उपयोग।
ERP और नई तकनीकों का एकीकरण (Integration with ERP) – आधुनिक तकनीकों को ERP सिस्टम से जोड़कर व्यावसायिक दक्षता को नई ऊंचाइयों तक ले जाना।
कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ( सीएमडी) अमिताव मुखर्जी ने डिजिटल टीम को बधाई देते हुए कहा- NMDC का यह डिजिटल परिवर्तन यात्रा न केवल खनन उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देगा बल्कि पूरी प्रक्रिया को अधिक कुशल, पारदर्शी और डेटा-संचालित बनाएगा। SAP S/4 HANA के सफल कार्यान्वयन के साथ, NMDC ने डिजिटल युग में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आने वाले वर्षों में, कंपनी अपनी डिजिटल क्षमताओं को और अधिक विकसित करने के लिए IoT, AI/ML, और स्वायत्त मशीनों जैसी प्रगतिशील तकनीकों का उपयोग करेगी। यह पहल खनन उद्योग में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के साथ-साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में NMDC की स्थिति को और मजबूत करेगी.
Latest News

09 February 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This