Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को हुए मतदान की गिनती जारी है. ऐसे मे दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं, जंगपुरा सीट से मिली हार के बाद AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए, जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे.
जीत के जश्न में डूबी भाजपा
वहीं, चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. हालांकि इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है क्योंकि चुनाव आयोग के दिल्ली के चुनाव में सामने आ रहे रुझानों में पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वापसी करती दिख रही है.
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva joins party workers' celebration as the party moves towards securing a two-third majority in #DelhiElection2025 pic.twitter.com/75kxQjDNGb
— ANI (@ANI) February 8, 2025
भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले…
वहीं, रुझानों के सामने आने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पार्टी कार्यकर्ताओं के जश्न में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है.
इसे भी पढें:-AAP को बड़ा झटकाः मनीष सिसोदिया 600 वोट से हारे, BJP उम्मीदवार को दी जीत की बधाई