Udit Narayan: इन दिनों मशहूर सिंगर उदित नारायण अपने गानों के लिए बल्कि अपने KISS को लेकर चर्चा में बने हुए है. 69 साल के सिंगर का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह अपनी फीमेल फैन के होंठ चूमते हुए दिखाई दिए थें, ये वीडियो जैसे ही सामने आया, सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. वहीं, इस विवाद पर उनके एक बयान ने आग में घी डालने का काम किया, जिसके बाद उनका एक के बाद एक कई वीडियो सामने आए, जिसे लेकर सिंगर की ट्रोलिंग और बढ़ गई.
वहीं, अब इस कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर सेल्फी ले रही महिलाओं को किस कर रहे हैं. इस वीडियों हर तरफ तहलका मचा दिया है और सोशल मीडिया यूजर्स ने तो उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग दे दिया है.
Renowned playback singer #UditNarayan courted a massive controversy after his videos kissing female fans emerged online.
Following the controversy, several old videos of Udit Narayan from his concerts have gone viral on social media.
The old video, which emerged online amid the… pic.twitter.com/ZaOQs8udqA
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 6, 2025
नए वीडियो ने मचाया तहलका
दरअसल, उदित नारायण के पुराने किस वीडियो को लेकर अभी विवाद ही नहीं हुआ था कि अब उनका नया किसिंग वीडियो सामने आया है,जिसमें महिला फैन के होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया है. किसी ने उन्हें सीरियल किसर का टैग दिया तो किसी ने उम्र का लिहाज करने की सलाह दे डाली.
उदित नायारण का नया KISS वीडियो वायरल
सिंगर नए वायरल वीडियो में कई सारी महिला फैंस के साथ सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं और इसी बीच वह उन्हें किस भी करते हैं. स्टेज पर सेल्फी देते हुए वह किसी के गाल पर किस करते हैं तो किसी के होंठ पर. वहीं हाल ही में जारी हुए उदित नारायण के किस का वीडियो पर देखने के बाद यूजर इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच एक यूजर ने लिखा कि- ‘लो मार्केट में नया सीरियल किसर आ गया है.’ दूसरे ने लिखा कि- ‘वो साधारण किस नहीं, होठों पर किस करते हैं.’
इसे भी पढें:-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीएम मोहन यादव ने संगम में लगाई डुबकी, सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पत्नी के साथ किया स्नान