US: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसा भारतीय नागरिक, इमिग्रेशन अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका में इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यौन उत्पीड़न से संबंधित आरोपों के सिलसिले में सभी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए भारतीय व्‍यक्ति का नाम जसपाल सिंह है. जसपाल सिंह को 29 जनवरी को वाशिंगटन के तुकविला में गिरफ्तार किया गया. अमेरिकी इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग (ICE)-सिएटल ने पिछले सप्ताह एक विज्ञप्ति में कहा था कि जसपाल सिंह पर ‘यौन उत्पीड़न’ का आरोप लगाया गया है.

अब होगी निष्कासन की कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए अन्य व्यक्ति में मेक्सिको, ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर के नागरिक शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद अब निष्कासन की कार्रवाई तक चार लोग आईसीई की हिरासत में रहेंगे. ICE प्रवर्तन एवं निष्कासन परिचालन सिएटल फील्ड कार्यालय के निदेशक ड्रू बोस्टॉक ने कहा कि हमारे समुदायों की सुरक्षा करना, आगे और अधिक उत्पीड़न को रोकना प्रशांत उत्तर-पश्चिम में आईसीई के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ये गिरफ्तारियां इस संदेश को पुष्ट करती हैं कि अवैध आपराधिक तत्वों की उपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आव्रजन एजेंडे के साथ ट्रंप के कार्यकाल की शुरुआत 

जानकारी दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महत्वाकांक्षी आव्रजन एजेंडे के साथ अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है. इसके तहत उन्होंने लाखों अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने और अमेरिका की दक्षिणी सीमा को सील करने का वादा किया है. इस दिशा में कई कदम भी लगातार उठाए जा रहे हैं. बता दें कि अमेरिका ने बीते दिनों 104 भारतीय प्रवासियों को भारत वापस भेजा. इस बीच केंद्र सरकार ने बताया कि उन्‍हें अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि 487 संभावित भारतीय नागरिक हैं, जिनके पास अंतिम निष्‍कासन आदेश है. इसकी जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी.

ये भी पढ़ें :-  बांग्लादेश को तगड़ा झटका, भारत सरकार ने बढ़ाया शेख हसीना का वीजा

 

Latest News

दिल्ली में BJP की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, जानिए क्या कुछ कहा…

BJP’s Landslide Victory in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This