Aaj Ka Rashifal, 09 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. आज 09 फरवरी दिन रविवार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…
मेष राशि– आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े. राजनीति में कार्य कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. आप अपने घर किसी नये इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं. आईटी सेक्टर से जुड़े लोग प्रमोशन मिलने से काफी खुश रहेंगे.
वृषभ राशि– आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना करें. आपको कुछ नए लोगों का साथ मिलेगा। पढ़ाई लिखाई में आपको एकाग्र होकर जुटना होगा. साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको अपने कामों को धैर्य व साहस रखकर निपटाने की आवश्यकता है.
मिथुन राशि– आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगायें। आपको अपने अनावश्यक खर्चों में ढील देनी होगी. आप अपने दिनचर्या को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करें. व्यापार में आपको अच्छी सफलता हासिल होगी.
कर्क राशि– आज आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है. आपके मित्र के साथ आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी कोई प्रॉपर्टी की डील यदि अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी.
सिंह राशि– आज दिन सामान्य रहने वाला है. नौकरी में आप बदलाव के बारे में सोच सकते हैं. आपको अधिक काम रहने के कारण थकान बनी रहेगी. आप जीवनसाथी से कोई ऐसी बात बोल सकते हैं, जिससे वह नाराज रहेंगे. आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा.
कन्या राशि– आज कोई भी निवेश बहुत ही सोच समझकर करें. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको अपने घरेलू कामों को समय रहते निपटाने की आवश्यकता है. आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा. आप अपने कामों को समय से निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे.
तुला राशि– आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको कुछ अधिकार दिए जा सकते हैं, जिनका आप गलत फायदा ना उठाएंगे. आप अपनी बुद्धि से कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगे.
वृश्चिक राशि– आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपनी योजनाओं को गुप्त रखना होगा. किसी दूसरे के सामने आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें. परिवार में किसी पूजा पाठ आदि की तैयारी हो सकती हैं. संतान के विवाह में आ रही समस्या भी दूर होगी.
धनु राशि– आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आप कार्य क्षेत्र में किसी राजनीति का हिस्सा ना बने.
मकर राशि– आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. व्यापार में आपको किसी को पार्टनर बनना पढ़ सकता है. कार्य क्षेत्र में आप अपने अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे. आप अपने घरेलू कामों को निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे.
कुंभ राशि– आज आप किसी वाद विवाद में ना पड़े. आपका पूजा पाठ में खूब मन लगेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे. आपको अपने आत्मविश्वास को मजबूत करके आगे बढ़ना होगा, तभी आप किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति कर पाएंगे. आपको बेफिजूल के खर्चों पर ध्यान देने से बचना होगा.
मीन राशि- कार्य क्षेत्र में आप कुछ नए अनुबंध स्थापित करेंगे. आप अपनी मेहनत से एक नई पहचान बनायेंगे. आपके बांस आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे. आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)