दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के नतीजे घोषित होने के बाद से ही आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी को लगातार घेर रही हैं. इस बीच, स्वाति मालीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहीं. इस दौरान मालीवाल ने कहा, मैं आज काफी भावुक हूं, हमने इस जीत के लिए बड़ा संघर्ष किया.
आम आदमी पार्टी को हराने के लिए, मेरे ऊपर बहुत सारे अत्याचार हुए और मैंने सहन किया. मैं उनसे लड़ी और आज इसलिए मैं बहुत भावुक हूं कि किस तरीके से मेरे ऊपर प्रताड़ना की गई, लेकिन बुराई कितनी भी ताकतवर हो, सच्चाई की ही जीत होती है. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं और जो मेरे सामने लोग थे, वे काफी ताकतवर थे. मैं तो एक आम इंसान की तरह थी, लेकिन आज सच्चाई की जीत हुई.
भगवान का जताया आभार
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर हनुमान मंदिर जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने दिल्ली के नतीजों को लेकर रविवार को एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने पिछले साल आई चुनौतियों से निपटने के लिए भगवान का आभार जताया. मालीवाल ने लिखा, “पिछला वर्ष चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन भगवान का आशीर्वाद हर कदम पर साथ रहा. आज कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर प्रभु का धन्यवाद करने और आशीर्वाद रूपी ऊर्जा प्राप्त करने जा रही हूं. जय बजरंग बली.”
AAP को मिली 22 सीटें
बता दें, 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की 70 सीटों में से 48 पर भाजपा ने परचम लहराया. जबकि, ‘आप’ को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल की छवि को सबसे ज्यादा डेंट करने का काम किया है. मालीवाल ने कैमरे के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दुर्दशा की पोल खोलने का काम किया.
—