Alaska Plane Crash: बर्फ से ढके समुद्र में मिला विमान का मलबा, 10 लोगों के शव बरामद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Alaska Plane Crash: अमेरिका के अलास्का में विमान दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर बेरिंग सागर में गिर गया था, जिसके बाद 10 लोगों के शव बरामद किए गए है.

बता दें कि नोम वालंटियर दमकल विभाग ने शनिवार की दोपहर अपने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि “बेरिंग विमान हादसे में मारे गए सभी 10 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं. फिलहाल विमान को निकालने के प्रयास जारी हैं. ” उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बर्फीली आंधी आने से पहले ही बचाव दलों ने शवों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए थे.

बर्फ से ढके समुद्र में मिला विमान का मलबा

वहीं, अलास्का के नागरिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक, ‘बेरिंग एयर’ के विमान ने गुरूवार को उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और यह नोम जा रहा था. इसी बीच विमान दुर्घटनाग्रस्‍त होकर बेरिंग सागर में जा गिरा और इसके बाद इसका मलबा शुक्रवार को बर्फ से ढके समुद्र में मिला था.

कैसे हुआ हादसा?

इस हादसे को लेकर ‘बेरिंग एयर’ के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन ने बताया कि ‘सेसना कारवां’ ने दोपहर को उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी और एक घंटे से भी कम समय बाद उसका संपर्क टूट गया था. वहीं, ‘नेशनल वेदर सर्विस’ के अनुसार उस समय हल्का हिमपात हो रहा था और कोहरा छाया हुआ था, साथ ही तापमान शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस था.

इसे भी पढें:-10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज ‘आप’ का ढहा किला, सीएम आतिशी आज सुबह 11 बजे LG को सौंपेगी अपना इस्तीफा

Latest News

‘मैं राजनेता या बाबा नहीं…’, MP पप्पू यादव बोले- मेरा मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा नहीं, मेरा सब्जेक्ट है सिर्फ ह्यूमैनिटी

Naye Bharat Ki Baat Delhi Ke Saath Mega Conclave: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क द्वारा आयोजित...

More Articles Like This