Bangkok: गाजा युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई का क्रम जारी है. इसी कड़ी में हमास के कैद से रिहा हुए थाईलैंड के 5 नागरिक रविवार को बैंकॉक पहुंचे. बैंकॉक में अपने परिजनों से मिलने के बाद उनके आंसू छलक गए. बता दें कि हमास ने इजरायली नागरिकों के साथ थाईलैंड के 31 लोगों को भी बंधक बना लिया था.
बैंकॉक पहुंचे थाई नागरिक
थाईलैंड के 5 श्रमिक सारुसाक रुम्नाओ, साथियान सुवानाखम, वचरा श्रीआउन, पोंगसाक थाएना और बन्नावत सैथाओ को 30 जनवरी को रिहा किया गया था. इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बादा से रिहा किए गए थाईलैंड के लोगों का यह दूसरा ग्रुप था. इससे पहले नवंबर 2023 में हुए पहले संघर्ष विराम समझौते के तहत थाईलैंड के 23 नागरिकों को कैद से मुक्त किया गया था. यह समझौता कतर और ईरान की मदद से थाईलैंड और हमास के बीच हुआ था.
सीजफायर समझौते के तहत रिहाई
थाई नागरिकों के दूसरे समूह की रिहाई 19 जनवरी को गाजा में दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम लागू होने के बाद हुई. सभी पाचं थाई नागरिकों की पहले तेल अवीव में एक अस्पताल में जांच की गई. तेल अवीव में थाईलैंड के दूतावास के मुताबिक इस यात्रा की व्यवस्था इजरायल सरकार ने की थी. तेल अवीव से थाईलैंड के लोग बैंकॉक पहुंचे.
कुल बंधकों में 31 थाईलैंड के नागरिक थे शामिल
बता दें कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमले के दौरान इजरायली नागरिकों के साथ 31 थाई नागरिकों का अपहरण कर लिया. थाईलैंड के ये कृषि श्रमिक दक्षिणी इजराइल के किबुत्ज़िम और बाहरी कस्बों में रहते थे. हमास के आतंकवादियों ने सबसे पहले इन्हीं जगहों पर हमला किया था. तब से यह सभी बंधक हमास के कैद में थे.
ये भी पढ़ें :- अमेरिकी पॉडकास्टर और AI विशेषज्ञ लेक्स फ्रिडमैन ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए क्या कहा…