Sukesh Chandrasekhar On Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. यहां तक की 10 साल से दिल्ली की सत्ता में बने रहे आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट तक नहीं बचा पाए. इसी बीच तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को एक पत्र लिखकर चुनाव में हार के लिए बधाई दी है.
महाठग सुकेश ने केजरीवाल को दी नसीहत
घोटालेबाज सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. इसमें उसने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को चुनाव में हार के लिए बधाई दी है. पत्र में सुकेश ने लिखा, ‘सबसे पहले मैं आपको, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP सत्ता से बाहर हो गई.’
इसके साथ ही महाठग सुकेश ने ये भी दावा किया कि उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट गंवा देंगे और उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी. उसने कहा कि अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया उन्हें देखें. मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले चुनौती दी थी कि आप चुनाव हार जाएंगे और आज वही हुआ है.
पंजाब से भी AAP का सफाया हो जाएगा
पत्र में तंज कसते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा, “आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया. दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है.” इसके साथ ही सुकेश ने केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत दे दी और उसने कहा कि अगली बार पंजाब से भी आम जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा.
ठगी के कई मामले में जेल में बंद है सुकेश
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है. वो इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल और आम जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ जेल से कई पत्र लिख चुका है.