पिछले दस वर्षों से दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर रही थी आम आदमी पार्टी: नायब सिंह सैनी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की हार की वजह उन झूठे वादों को बताया जो अरविंद केजरीवाल ने जनता से किए थे. सीएम सैनी ने कहा, आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों तक दिल्ली की जनता से झूठे वादे कर उन्हें अपने झांसे में लेती रही. लेकिन, जब जनता इनके इरादों से वाकिफ हो गई, तो इन्हें अंत में सत्ता से बेदखल होना पड़ा.

अरविंद केजरीवाल ने जनता को किया परेशान

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को मिली जीत से जनता ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों और ‘2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र’ बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री के विचारों पर अपनी सहमति की मुहर लगाई है. इसके साथ ही सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने सबसे ज्यादा दिल्ली की जनता को परेशान किया है, तो वो निश्चित तौर पर अरविंद केजरीवाल ही हैं, लेकिन जब लोगों ने इनके नापाक इरादों को समझ लिया, तो इन्हें सत्ता से बेदखल करके ही दम लिया.

अपनी सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे केजरीवाल

केजरीवाल पर तंज कसते हुए सीएम सैनी ने कहा, वो अब ‘आम’ आदमी नहीं, बल्कि पिछले 10 सालों में वो ‘खास’ आदमी हो चुके हैं। लेकिन, जब वो खास आदमी बने, तो लोगों ने उन्हें नकार दिया, क्योंकि ऐसा करके केजरीवाल अपनी सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, जो कि दिल्ली की जनता को बिल्कुल रास नहीं आई. उन्‍होंने कहा, केजरीवाल की हठधर्मिता की वजह से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिल्ली की जनता को नहीं मिल रहा था.

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को जनकल्याणकारी योजना से रखा वंचित

उन्होंने आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने को लेकर भी आप संयोजक पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब लोगों का 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार का प्रावधान है, जो केंद्र सरकार लेकर आई थी, लेकिन केजरीवाल ने इसे दिल्ली में लागू नहीं होने दिया. ऐसा करके इस सरकार ने दिल्ली की जनता को जनकल्याणकारी योजना से वंचित रखा. लेकिन, अब मोदी जी दिल्ली की जनता को पांच लाख नहीं, बल्कि दस लाख रुपये का लाभ देंगे.

गरीबों के लिए काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. गरीबों का उत्थान करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्राथमिकता है. शराब नीति को लेकर भी उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि शराब नीति केजरीवाल की सबसे अच्छी नीति थी। उन्हें तो सामने आकर यह बताना चाहिए कि अब तक उन्होंने दिल्ली की जनता को कितनी शराब बेची. केजरीवाल ने पानी की जगह शराब देने का काम किया.

Latest News

भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, यूपी में स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और कुंभ मेले पर की खुलकर बातचीत

दिल्ली में आयोजित भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व आईपीएस...

More Articles Like This