Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 217.28 अंक फिसलकर 77,642.91 के स्तर पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 75.00 अंकों की गिरावट लेकर 23,484.95 के स्तर पर खुला है.
इन शेयरों में आई तेजी
यदि चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा, एसबीआई, आईटीसी और एयरटेल में तेजी दर्ज की गई है. वहीं, गिरने वाले में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी में बड़ी गिरावट आई है. बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
जानकारी दें कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ऐलान का असर आज भारत सहित दुनियाभर के बाजारों पर दिखाई दे रहा है. मेटल स्टॉक में बड़ी गिरावट देखी गई है. मेटल के बाद फार्मा स्टॉक्स में भी गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: लंबे उतार चढ़ाव के बाद सोने-चांदी की कीमतों पर लगा ब्रेक, जानें आज का रेट