हज यात्रा में बच्चों के जाने पर लगा प्रतिबंध, सऊदी सरकार ने बदले नियम

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Arab: सऊदी अरब ने हज यात्रा 2025 के लिए कई नए नियमों का ऐलान किया है. इस‍के तहत हज यात्रियों के साथ बच्‍चों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा भी सऊदी अरब सरकार ने कई नए नियम बनाए है ताकि हज यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो.

इस वजह से सऊदी सरकार ने लिया फैसला

सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि हज यात्रा 2025 के दौरान बच्चों को तीर्थयात्रियों के साथ जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस फैसले का उद्देश्‍य बच्चों को सुरक्षित रखना और वार्षिक यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ से उन्हें बचाना है. इसके अलावा सऊदी ने पहली बार हज यात्रा करने वाले लोगों को कुछ प्राथमिकताएं दी हैं. पहली बार यात्रा करने वाले लोगों को पहले यात्रा कर चुके हज यात्रियों के मुकाबले कुछ वरीयताएं दी गईं हैं. सऊदी सरकार ने ये फैसला हज के दौरान अत्‍यधिक भीड़ को कम करने के उद्देश्‍य से लिया है.

हज यात्रा के नियमों में बदला

सऊदी सरकार की ओर से कहा गया है कि नये नियमों का उद्देश्‍य नये तीर्थयात्रियों के लिए हज यात्रा को आसान बनाना, पवित्र स्थल पर भीड़ को कम करना और लोगों की उमड़ने वाली भीड़ के मैनेज करने में आसानी लाना है. इसके अतिरिक्त, हज और उमरा मंत्रालय का लक्ष्य हज यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना और परिचालन उपायों को आसान बनाना है.

सऊदी हज मंत्रालय ने कहा है कि नये नियमों के तहत स्वास्थ्य संबंधित सावधानियों को ध्यान में रखा गया है. पवित्र स्थलों के अंदर तीर्थयात्रियों की आवाजाही को मैनेज करने के लिए स्मार्ट सिस्टम लागू किया गया है. हज यात्रियों के आराम में सुधार और उनके धार्मिक कार्यक्रमों को सुविधाजनक बनाने के लिए शिविरों और रास्तों को अपग्रेड करना शामिल है.

इस्‍लाम में पवित्र है हज यात्रा

मालूम हो कि हज यात्रा को इस्लाम में पवित्र माना जाता है. हज यात्रा करने वालों को हाजी कहते हैं. सऊदी अरब का मक्का मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र शहर है और हर वर्ष हज यात्रा का आयोजन होता है. आर्थिक रूप से मजबूत मुसलमानों के लिए हज यात्रा को अनिवार्य कर्तव्य कहा गया है. हर मुसलमान अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हज यात्रा अवश्‍य करना चाहता है. हज सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में स्थित “अल्लाह के घर” काबा की तीर्थयात्रा है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका में अब नहीं सुनाई देगी सिक्कों की खनक, राष्ट्रपति ट्रंप ने ढलाई पर लगाई रोक

 

Latest News

भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, यूपी में स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और कुंभ मेले पर की खुलकर बातचीत

दिल्ली में आयोजित भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व आईपीएस...

More Articles Like This