Russia-Ukraine War: अमेरिका की सत्ता में आने से पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने का वादा किया है. हालांकि इस मामले में वो जल्द ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात भी करने वाले है, लेकिन इससे पहले वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते है.
ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 से 13 फरवरी तक अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात होगी. दरअसल, पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं, जिनकी रूस और यूक्रेन दोनों ही देशों के राष्ट्रपति के साथ अच्छे संबंध है.
यूरोपीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ट्रंप प्रशासन
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इस सप्ताह यूरोपीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मुताबिक, इस बैठक के दौरान रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
पुतिन को फोन कर चुके हैं ट्रंप
हालांकि इससे पहले भी ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की, जिसमें वार्ता के माध्यम से समाधान तलाशने पर चर्चा की गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने अपने एक बयान में कहा था कि रूसी अर्थव्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और पुतिन को बातचीत की मेज पर लाने के लिए ट्रंप ‘‘मॉस्को पर कर लगाने, शुल्क लगाने और प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं.’’
साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इस सप्ताह की बैठकों में ट्रंप प्रशासन यूक्रेन को अमेरिका द्वारा दी जा रही कुछ सहायता वापस लेने पर बातचीत शुरू कर सकता है. सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि यूक्रेन का समर्थन करने में यूरोपीय सहयोगियों को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी.
इसे भी पढें:-मणिपुर में भंग हो सकता है विधानसभा… बीजेपी के पास केवल 48 घंटे का समय, जानिए क्या है पूरा मामला