Britain: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं. अमेरिका से अवैध प्रवासियों को ढूंढ-ढूंढ कर बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें अपने देश वापस भेजा रहा है. बता दें कि अमेरिका इकलौता देश नहीं है जो अवैध प्रवासियों को वापस भेज रहा है. अब ब्रिटेन भी कई अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर देश वापस भेज रहा है. ब्रिटेन ने जनवरी में 600 से अधिक अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया था. इसके लिए टीम ने लगभग 800 जगहों पर छापेमारी की थी.
कार वॉश, कैफे में काम करने वाले ज्यादतर प्रवासी
ब्रिटेन में भी अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि यहां बड़ी संख्या में भारत के लोग रहते हैं. ब्रिटेन के गृह विभाग ने अवैध प्रवासियों को लेकर आंकड़े भी जारी किए हैं. आंकड़ों के अनुसार, जुलाई से अब तक 3,930 गिरफ्तारियां की गई है. इनमें लोग कार वॉश, कैफे, नेल बार और वेप दुकानों में काम करने वाले अधिकतर लोग शामिल हैं.
लेबर ने कहा कि चुनाव के बाद से 16,400 से अधिक लोगों को निर्वाचित किया गया है. आने वाले समय मे ये संख्या और भी बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रवासियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गृह विभाग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 800 से ज्यादा को चार्टर्ड प्लेन से गिरफ्तार किया गया है.
सख्त होंगे नियम
गृह सचिव यवेटे कूपर ने कहा कि इमिग्रेशन नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और लागू किया जाना चाहिए. काफी समय से, इम्पलॉय अवैध प्रवासियों को लेने और उनका शोषण करने में कामयाब रहे हैं. बहुत से लोग अवैध रूप से आने और काम करने में भी सफल रहे हैं. इसके बाद भी कभी कोई प्रवर्तन कार्रवाई नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि इस काम में निश्चित तौर पर बदलाव लाना होगा. हम इन अवैध प्रवासियों और उनको लाने वाले गिरोह को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा बॉर्डर पर इमिग्रेशन डॉक्युमेंट में सख्ती लाई जाएगी. यवेटे ने कहा कि कई ऐसे लोग भी देश में पकड़े गए हैं जिनके पास डॉक्यूमेंट मौजूद थे, लेकिन जब जांच की गई वे नकली पाए गए.
ये भी पढ़ें :- Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कहा…