आगराः यूपी के आगरा से सड़क हादसे खबर सामने आई है. सोमवार की दोपहर यहां एक तेज रफ्तार कार की ट्रॉला से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में जहां पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
चित्राहाट थाने के शाहपुर ब्राह्मण में हुई दुर्घटना
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना चित्राहाट थाने के शाहपुर ब्राह्मण में हुई. बताया जा रहा है कि ट्रॉला बाह से इटावा की तरफ जा रहा था और कार इटावा की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान दोनों वाहनों की टक्कर हो गई.
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे कार सवार
इस हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. जान गंवाने वाले कार सवार दंपती फतेहाबाद के रसूलपुर निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह (50 वर्ष) और भूरी देवी उर्फ भाग्यश्री (48 वर्ष) हैं. आमने-सामने की टक्कर में श्रद्धालुओं के खून से सड़क लाल हो गई.
घायलों को सीएचसी से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव बाह सीएचसी पर भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.