इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, दुर्गंध इतनी खतरनाक की हो जाए उल्टियां

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Australia: क्या कोई फूल इतना बदबूदार हो सकता है कि उसकी दुर्गंध से लोगों को उल्टी तक हो जाए…आप यह सुनकर आश्‍चर्यचकित हो रहे होंगे. लेकिन ये सच है. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में एक ऐसा फूल खिला है, जिसकी दुर्गंध सड़ी हुई लाश की ज्‍यादा खतरनाक है. कैनबरा में खह दुर्लभ फूल खिला है, जिसे देखने वालों का तांता लगता है. बीते तीन महीनों में तीसरी बार यह फूल खिला है. ऑस्ट्रेलियन नेशनल बॉटैनिक गार्डन में यह फूल शनिवार को पहली बार खिला और सोमवार तक मुरझाने की प्रक्रिया में था.

सिडनी में खिला बदबूदार फूल

इससे पहले, जनवरी के अंत में सिडनी के रॉयल बॉटैनिक गार्डन और नवंबर में मेलबर्न के पास गीलॉन्ग बॉटैनिक गार्डन में ऐसा ही फूल देखने को मिला था. कॉर्प्स फ्लावर का वैज्ञानिक नाम अमोर्फोफैलस टाइटेनियम है. इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा के वर्षावनों में ये फूल पाया जाता है. यह प्राकृतिक रूप से 7 से 10 साल में एक बार खिलता है और कुछ ही दिनों तक खिला रहता है. इसकी दुर्गंध सड़े हुए मांस जैसी होती है जो मक्खियों और अन्य परागण करने वाले कीटों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

क्यों खिलता है ये फूल

कैनबरा की कार्यकारी नर्सरी प्रबंधक कैरोल डेल ने बताया कि इस फूल के खिलने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं है. उन्होंने बताया कि यह फूल तब खिलता है जब पौधा अपने भूमिगत कंद में पर्याप्त ऊर्जा इकट्ठा कर लेता है. उन्होंने कहा कि एक सिद्धांत यह है कि ऑस्ट्रेलिया में उगाए गए इन सभी प्‍लांट्स की उम्र लगभग समान है. वे अब पर्याप्त ऊर्जा संचित करने के बाद फूल देने के लिए तैयार हो गए हैं.

डेल ने यह भी कहा कि कैनबरा, सिडनी और गीलॉन्ग की जलवायु एक-दूसरे से अलग है और हर जगह इन पौधों को अलग-अलग खाद और देखभाल दी जाती है. डेल ने आगे कहा कि हमें नहीं लगा था कि हमारे यहां सही परिस्थितियां हैं. इसलिए, जब यह फूल खिला, तो यह हमारे लिए एक सुखद आश्चर्य था. फूल शनिवार दोपहर को खिलना शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में पूरे इलाके में तेज बदबू फैल गई.

दुर्गंध इतनी खतरनाक की हो जाए उल्टियां

नर्सरी प्रबंधक ने बताया कि शनिवार शाम तक, इसकी गंध इतनी तीव्र हो गई थी कि इसे सड़क के दूसरी ओर से भी महसूस किया जा सकता था. यह दुर्गंध वास्तव में उल्टी कराने वाली थी. कैनबरा में खिले 135 सेंमी लंबे इस फूल को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रीनहाउस में जगह की कमी के वजह से टिकट सिस्‍टम के जरिए केवल कुछ सौ लोगों को ही अंदर जाने की परमिशन दी गई. फूल की गंध को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं.

 ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान पहुंची IMF की तकनीकी टीम, प्रमुख सरकारी क्षेत्रों की करेंगी जांच

 

Latest News

Bharat Express के दूसरी वर्षगांठ पर PM Modi ने दी बधाई, CMD एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने पढ़ा प्रधानमंत्री का संदेश, देखें वीडियो

Bharat Express 2nd Anniversary Mega Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क अपनी लॉन्चिंग की दूसरी वर्षगांठ मना रहा है. भारत...

More Articles Like This