Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव अभियान के दौरान ही रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने की बात कह रहे है, वहीं, राष्ट्रपति का परभार संभालने के बाद से इस कोशिश में जुट भी गए है, इसी के तहत डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं.दोनों देशों के नेताओं की ये मुलाकात म्यूनिख में होने वाली है, इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने को लेकर चर्चा हो सकती है.
म्यूनिख की बैठक होगी बेहद अहम
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रूबियो और डोनाल्ड ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलोग शामिल हैं. इसी बीच कीथ केलोग का कहना है कि बेहतर होगा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति उन तीनों से साथ मिलें. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भी जेलेंस्की से बात कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, जेलेंस्की से युद्ध खत्म करने के मुद्दों पर चर्चा कर सकते है. वहीं, म्यूनिख में होने वाली इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका, बैठक से पहले यूरोपीय देशों से भी बात कर रहा है और कीथ केलोग, वॉशिंगटन में यूरोपीय राजदूतों से मुलाकात कर इस युद्ध रुकवाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.