CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में मंगलवार, 11 फरवरी को सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई शहरों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. इस बीच, रायपुर की महापौर मीनल चौबे (Meenal Choubey) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत कर मतदाताओं को प्रेरित किया.
क्या बोलीं रायपुर की महापौर मीनल चौबे ?
उन्होंने कहा, मतदान से बहुत उत्साह मिलता है. जनता में अब एक नया उत्साह है और मैं लगातार दस दिनों से मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही हूं. जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है. मैं आप सब से अपील करना चाहूंगी कि वोट करने के लिए अवश्य निकलें. शहर को ईमानदार सरकार देने के लिए, अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए मतदान करना जरूरी है. मैं सबसे आग्रह करती हूं कि वे घर से बाहर निकलें और मतदान करें.
इस दौरान उन्होंने बताया, जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था, अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। 15 वर्षों के बाद रायपुर नगर निगम में फिर से कमल खिलने वाला है. इस बार के चुनाव में, मतदाताओं को नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों, नगर निगम महापौर, और अन्य स्थानीय निकायों के पदों के लिए अपने मत देने हैं. चुनाव आयोग ने मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापक व्यवस्था की है, जिसमें मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल है.