Bharat Express 2nd Anniversary Mega Conclave: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क अपनी लॉन्चिंग की दूसरी वर्षगांठ मना रहा है. भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय के मार्गदर्शन में चैनल नित नई बुलंदियों को छू रहा है. आज भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली में ‘नए भारत की बात दिल्ली के साथ’ मेगा कॉन्क्लेव चल रहा है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क को पत्र जारी कर शुभकामनाएं दी है.
भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने खुद भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के मेगा कॉन्क्लेव में पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र संदेश पढ़ा.
पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र संदेश में लिखा है, “मीडिया संस्थान भारत एक्सप्रेस के सभी दर्शकों और कर्मियों को स्थापना की दूसरी वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस अवसर पर कार्यक्रम ‘नए भारत की बात दिल्ली के साथ’ के आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई है.
किसी भी संस्थान के लिए दूसरे वर्ष की यात्रा का एक विशेष महत्व होता है. जब वह यह सुनिश्चित करता है कि जिस उद्देश्य और उत्साह के साथ इसका गठन हुआ है, उसे वह इस भावना के साथ लेकर आगे बढ़ता रहे, मुझे खुशी है कि भारत एक्सप्रेस ने अपने विजन को लेकर आगे बढ़ते हुए 2 वर्ष की यह यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की है.
आजादी के आंदोलन से लेकर आजादी के अमृत कल तक भारतीय मीडिया अनेक ऐतिहासिक बदलाव का न केवल साक्षी रहा है, बल्कि अपने महत्वपूर्ण योगदान से इन्हें मजबूती भी प्रदान करता रहा है. मुझे खुशी है कि अमृत काल में विकास की इस यात्रा में मीडिया विभिन्न विषयों पर जन जागरूकता फैलाने के साथ भारत को विकसित बनाने के संकल्प को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है.
कृषि से लेकर कारोबार तक एवं शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक आज देश समस्त क्षेत्र में बड़े सकारात्मक बदलाव का साक्षी बन रहा है. गरीब किसान युवा एवं महिलाओं को केंद्र में रखकर विकास की राह पर तेजी से अग्रसर भारत की आज एक नई पहचान बन रही है. हम पूरी तन्मयता के साथ एक ऐसे सशक्त भारत के निर्माण में जुटे हैं, जिनमें प्रत्येक देशवासी की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का सामर्थ्य है.
आज दिल्ली एक सकारात्मक बदलाव के दौर से गुजर रही है और मुझे खुशी है कि ऐसे समय में प्रदेश में एक समसामयिक विषय ‘नए भारत की बात दिल्ली के साथ’ पर चर्चा की जा रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में एक सर्व सुविधा संपन्न और विश्व स्तरीय राजधानी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करते हुए दिल्ली इस नए भारत के निर्माण में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभाएगी.
देश को प्रगति की अनंत ऊंचाइयों पर लेकर जाने के हमारे संकल्प को भारत एक्सप्रेस अपने योगदान से निरंतर मजबूती प्रदान करता रहेगा. इस विश्वास के साथ एक बार फिर से संस्थान को कार्यक्रम की सफलता की अनेक शुभकामनाएं.