महाकुंभ के महाजाम पर ADG रैंक के दो अफसरों पर भड़के CM योगी, कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः प्रयागराज से सटे यूपी के कई इलाकों में श्रद्धालुओं को महाकुंभ में जाने के लिए भयंकर ट्रैफिक जाम से रुबरु होना पड़ रहा है. इससे लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के कारण यातायात की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को संभालने के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए खुद कमान संभाल ली है. सूत्रों की माने तो सोमवार को सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में एडीजी रैंक के दो बड़े पुलिस अफसरों से काफी नाराज दिखे.

एडीजी ट्रैफिक और एडीजी प्रयागराज से नाराज दिखे सीएम योगी
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर से कहा कि आपके ऊपर इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी है. आप कैसे अपनी ज़िम्मेदारियों से बच सकते हैं. सबको अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी और दूसरों पर अपनी ज़िम्मेदारी नहीं डालनी होगी. वहीं, एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण से सीएम योगी बेहद नाराज़ दिखे. सीएम ने मीटिंग में एडीजी से कहा कि जब इतना जाम लग रहा था तो आप और आपकी टीम क्या कर रही थी. आपका काम तो सस्पेंशन वाला है.

‘सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है’
मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी को पता है की छुट्टी वाले दिन भीड़ बढ़ती है तो शनिवार और रविवार को आपने क्या व्यवस्था की. मुख्य स्नान के दिन आला-अधिकारी मौके पर नहीं होते हैं. ऐसे में तो सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है.

अधिकारियों को सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
मालूम हो कि प्रयागराज से सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. इस जाम में घंटों लोगों को पसीना बहाना पड़ रहा है. सीएम योगी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण के कड़े उपाय लागू करने के निर्देश दिए. महाकुंभ के महत्वपूर्ण दिन माघ पूर्णिमा के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. इस दिन और भी अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

अधिकारी यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए डायवर्जन लागू करके, सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को बढ़ाकर और सुचारू विनियमन के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करके काम कर रहे हैं. सरकार ने श्रद्धालुओं से परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्थाओं में सहयोग करने का आग्रह किया है.

Latest News

भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, यूपी में स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और कुंभ मेले पर की खुलकर बातचीत

दिल्ली में आयोजित भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व आईपीएस...

More Articles Like This