पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pandit Deendayal Upadhyay Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक ऐसा दूरदर्शी विचारक बताया जिन्होंने खुद को देश की सेवा में समर्पित कर दिया.

क्‍या बोले पीएम मोदी ?

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्‍ट कर लिखा, ‘‘समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का उनका दर्शन एक मजबूत राष्ट्र की ओर हमारी यात्रा को प्रेरित करता है. उनका बलिदान, आदर्श प्रगति और एकता के हमारे सामूहिक मिशन में एक मार्गदर्शक शक्ति बना हुआ है.’’

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी रहे उपाध्याय भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से थे. भारतीय जनसंघ से ही भाजपा का गठन हुआ. मोदी दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और ‘एकात्म मानवतावाद’ के विचारों को अपने शासन के मॉडल के लिए प्रेरणा के रूप में अक्सर उद्धृत करते हैं. उपाध्याय का 1968 में निधन हो गया था.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दीनदयाल उपाध्याय के विचार और सिद्धांत देशवासियों को सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘संघ के स्वयंसेवक से लेकर भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष तक, मां भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए जीवन का क्षण-क्षण खपाने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय राजनीति में अंत्योदय के सिद्धांत को स्थापित करने वाले दीनदयाल जी का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है. दीनदयाल जी के विचार और सिद्धांत देशवासियों को सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.’’

Latest News

भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, यूपी में स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और कुंभ मेले पर की खुलकर बातचीत

दिल्ली में आयोजित भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व आईपीएस...

More Articles Like This