‘अच्छी स्थिति में नहीं अमेरिका’, ट्रंप को लेकर मेक्सिको के सबसे अमीर व्यक्ति ने दिया बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Carlos Slim: मेक्सिको के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक कार्लोस स्लिम ने सोमवार को एक सम्‍मेलन के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्‍होंने अमेरिकी की राष्‍ट्रपति ट्रंप को लेकर भी अपनी राय रखी. कार्लोस स्लिम ने कहा कि अमेरिका के सत्‍ता में आने के बाद से ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने कई देशों के लिए टैरिफ बढ़ा दिए हैं, साथ ही वो अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को भी वापस उनके देश भेज रहे है.

अभी बहुत कुछ करना बाकी है’

अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को लेकर बातचीत में कार्लोस स्लिम ने कहा कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है. उनके पास सिर्फ चाल साल का समय है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति के सामने जो स्थिति है वह जटिल है. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका को फिर से वैश्विक नेतृत्व हासिल करना होगा. हालांकि इससे पहले यानी ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान कार्लोस स्लिम ने उनसे से मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बात की थी.

टैरिफ पर कार्लोस स्लिम ने दिया बड़ा बयान 

वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति के द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को लेकर उन्‍होंने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि टैरिफ समस्याओं का समाधान नहीं करते, वे मुद्रास्फीति बढ़ाते हैं, इससे ब्याज दर कम नहीं होती…उन्‍होंने कहा कि ट्रंप की टैरिफ धमकियां महज बातचीत का एक साधन मात्र हैं.

मेक्सिको पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

वहीं, सोमवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति द्वारा सभी इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर उन्‍होंने कहा कि इसका मैक्सिको पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि कुछ मैक्सिकन इस्पात उत्पादकों का अमेरिका में भी कारोबार है. हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा है कि मैक्सिकन आयात पर सामान्य टैरिफ की संभावना नहीं है क्योंकि मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम और ट्रंप एक समझौते पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के बदले में टैरिफ पर रोक लगाई जाएगी.

अमेरिका अच्छी स्थिति में नहीं’

कार्लोस स्लिम ने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थिति अच्छी नहीं है. अमेरिका ने चीजों का उत्पादन बंद कर दिया है. उसने बहुत सारा उत्पादन विदेशों में आउटसोर्स कर दिया.

इसे भी पढें:-OpenAI को एलन मस्क ने 98 बिलियन डॉलर का दिया ऑफर, Sam Altman ने उल्टे ट्विटर की ही लगा दी कीमत

Latest News

भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, यूपी में स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और कुंभ मेले पर की खुलकर बातचीत

दिल्ली में आयोजित भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व आईपीएस...

More Articles Like This