Pakistan Devotee in Mahakumbh: सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ में दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करने प्रयागराज आ रहे हैं. ऐसे में अब तक 45 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके है. सनातन आस्था का जुड़ाव इतना गहरा है कि महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान करने भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी देर नहीं रह सका.
दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचा. इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर अपने पूर्वजों की अस्थियों का संगम में विसर्जन किया. महाकुंभ की व्यवस्था और सनातन आस्था के दिव्य भव्य आयोजन को देखकर सभी पाकिस्तानी श्रद्धालु अभिभूत थे.
480 पूर्वजों की अस्थियों का किया विसर्जन
बता दें कि पाकिस्तान के श्रद्धालु अपने पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन करने विशेष वीजा लेकर प्रयागराज पहुंचे थें. इसी बीच श्रद्धालुओं के साथ महाकुभ में आए महंत रामनाथ ने बताया कि पहले वो सभी हरिद्वार गये थे. जहां उन्होंने अपने लगभग 480 पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन और पूजन किया. इसके बाद प्रयागराज आकर महाकुंभ में संगम स्नान किया और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
महाकुंभ की व्यवस्था को देख हुए अभिभूत
हालांकि पाकिस्तान से महाकुंभ में श्रद्धालुओं का कहना है कि सनातन आस्था की डोर और महाकुंभ की पुकार उन्हें यहां खींच लाई है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सम्मिलित होना, पवित्र त्रिवेणी में स्नान करना और यहां का जल अपने साथ ले जाना न केवल उनकी कई वर्षों से चाहत थी बल्कि उनके पूर्वजों की भी आस थी.
सीएम योगी और पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
महाकंभ में आए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने भारत सरकार और यूपी की योगी सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से उन लोंगो को सनातन आस्था के ऐसे दिव्य-भव्य आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिला.
इसे भी पढें:-Singapore: ‘संभावित आतंकी घटना के लिए तैयार रहें लोग’, सिंगापुर के गृह मंत्री ने जारी किया अलर्ट