Paper Straws Ban in US: अमेरिका में कागज के स्ट्रॉ पर बैन लगा दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह फेडरल लेवल पर कागज के स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, क्योंकि वे ‘टिकाऊ’ नहीं होते. इसके साथ ही उन्होंने प्लास्टिक के स्ट्रॉ को बढ़ावा देने की बात कही है.
डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय खरीद नीतियों को पलटने के लिए एक एग्जेक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किया है. उन्होंने वह पॉलिसी पलट दी है जिसके तहत कागज के स्ट्रॉ की खरीद पर जोर दिया जाता था और प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर प्रतिबंध लगा था. आदेश में फेडरल एजेंसियों को कागज के स्ट्रॉ खरीदने के लिए मना किया गया है.
कागज से बने स्ट्रॉ के खिलाफ ट्रंप
अब सरकारी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके ऑफिस के भीतर कागज के स्ट्रॉ न दिए जाएं. बता दें कि ट्रंप पहले से ही कागज से बने स्ट्रॉ के खिलाफ रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप ब्रांड के कई बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ बेचे गए थे. ट्रंप ने एक आदेश के जरिए जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले को पलट दिया, जिसमें 2027 तक सरकारी सेवाओं, आयोजनों और पैकेजिंग से सिंगल-यूज प्लास्टिक जैसे स्ट्रॉ, की खरीद को बंद करने और 2035 तक सभी सरकारी कामों से इसे हटाने की योजना थी.
‘प्लास्टिक स्ट्रॉ का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं है’
बीते सप्ताह में एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की पॉलिसी को मृत करार दिया. बता दें कि प्लास्टिक स्ट्रॉ को महासागरों को प्रदूषित करने और समुद्री जीवन को नुकसान पहुंचाने का जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्लास्टिक स्ट्रॉ का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्लास्टिक शार्क पर बहुत ज्यादा असर डालेगा, क्योंकि वे समुद्र में अपना रास्ता बनाते हुए भोजन खाते हैं. बता दें कि कई अमेरिकी राज्यों और शहरों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ पर रोक है और कुछ रेस्तरां अब कस्टमर्स को इन्हें नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें :- Congo: सशस्त्र समूह का पूर्वी कांगो में गांव पर हमला, 55 नागरिकों की मौत