फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर जिले भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक ट्रैवलर डंपर से टकरा गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. बताया गया है कि ट्रैवलर बस में सवार सभी लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे.
प्रयागराज जा रही ट्रैलवर बस डंपर से टकराई
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब पांच बजे दिल्ली से प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी तेज रफ्तार ट्रैलवर बस पीछे डंपर से टकरा गई. इस हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.
चार की मौके पर मौत, 12 लोग घायल
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजवाया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रैवलर को सड़क किनारे हटवाया.
मृयकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में ट्रैवलर बस चालक विवेक कुमार (26 वर्ष), प्रेमकांत झा (50), दिगंबर झा (70 वर्ष) और विमल झा शामिल हैं. घायल रुक्मणी देवी (35 वर्ष), दमन कुमार चौधरी (40), अनूप कुमार झा (55) और अनुज झा (52 वर्ष) सहित अन्य घायलों का इलाज पीएचसी गोपालगंज और सदर अस्पताल में चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरी ने बताया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरी ने बताया कि मिनी बस में चालक सहित कुल 21 यात्री सवार थे. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर होने की वजह उन्हें कानपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा बस चालक को झपकी आने की वजह से हुआ.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)