Israel Hamas war: इजरायल और हमास के बीच हाल ही में युद्धविराम समझौता हुआ था, जिसके बाद से मिडिल ईस्ट में कुछ शांति बनी हुई है, लेकिन यह शांति कब तक बनी रहेगी इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना को गाजा पट्टी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दे दिया है.
रिपोर्ट्स के मुातबिक, नेतन्याहू ने शनिवार को हमास को बंधकों को रिहा नहीं करने पर संघर्ष-विराम समझौते से पीछे हटने और गाजा पट्टी में फिर से लड़ाई शुरू करने की धमकी दी है.
हमास ने बंधको की रिहाई टालने की दी धमकी
दरअसल हाल ही में इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम को लेकर समझौता हुआ था, जिसके तहत हमास द्वारा कई चरणों में इजरायली बंधकों को रिहा किया जा रहा है. वहीं, बदले में इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है. लेकिन शनिवार को हमास ने प्रस्तावित बंधकों की रिहाई को टालने की धमकी दी है. हालांकि अब तक वो 21 इजरायली बंधकों को रिहा कर चुका है.
हर स्थिति के लिए तैयार रहें अधिकारी
ऐसे में एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि यदि हमास शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो वे हर स्थिति के लिए तैयार रहें. हालांकि इससे पहले मंगलवार को हमास की धमकी को लेकर इजरायली पीएम ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ चार घंटे तक बैठक की है.
हमास ने क्यों टाली बंधकों की रिहाई?
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच करीब 15 महीनों तक जंग जारी रहने के बाद कई देशो की मदद से दोनों के बीच संघर्षविराम पर समझौता हुआ. जिसके तहत हमास को बंधकों को रिहा करना था, तो वहीं इजरायल को भी फिलिस्तीनियों को छोड़ना था. इसी बीच सोमवार को हमास ने कहा कि समझौते के तहत गाजा पट्टी में पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है, जिसके वजह से वह शनिवार को होने वाली तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है और यही वजह है कि दोनों देशों के बीच हुआ सीजफायर खतरे में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढें:-PM Modi-Trump: आज शाम वाशिंगटन पहुंचेगे पीएम मोदी, जानिए कब-कहां ट्रंप से करेंगे मुलाकात और किन मुद्दों पर होगी बा