विदेश यात्रा के दौरान PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को पकड़ा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबई: विदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी के विमान को उड़ाने की आतंकी धमकी को लेकर फोन कॉल करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने मुंबई के चेंबूर इलाके से पकड़ लिया है. बुधवार को मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को उनकी आधिकारिक विदेश यात्रा से पहले धमकी भरी कॉल मिलने के बाद मुंबई के चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया.

मानसिक रूप से बीमार शख्स ने किया कॉल
मुंबई पुलिस ने कहा, “11 फरवरी को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आया जिसमें कहा गया था कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वे आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की.” पुलिस ने बताया, “मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है. वह मानसिक रूप से बीमार है.”

फ्रांस से आज अमेरिका रवाना होंगे पीएम मोदी
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में हैं और आज दो दिवसीय अमेरिकी दौर के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले पहुंचे और स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने इसी बंदरगाह शहर में ‘‘भाग निकलने का साहसिक प्रयास’’ किया था. नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनकर असीमित अवसरों पर विचार करें.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस विमान से यात्रा करते हैं, उसका नाम एयर इंडिया वन है. यह कोई साधारण विमान नहीं है. हजारों करोड़ रुपये के इस विमान में ऐसे-ऐसे फीचर हैं कि इस पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति भी इस विमान का इस्तेमाल करते हैं.

Latest News

PM मोदी को हराने के लिए अमेरिका ने रचा था षड्यंत्र, US के पूर्व अधिकारी के दावे से मचा हड़कंप

US Mike Benz: अमेरिका के विदेश विभाग के पूर्व अधिकारी माइक बेंज के एक दावा किया है कि अमेरिका...

More Articles Like This